अकाली नेता बोले मेरे भाई ने नौजवानों को नशे की गर्त में धकेला है इसीलिए उसको भी सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए


डबवाली न्यूज़
विभीषण ने अपने भाई रावण को गलत कार्य करने से बहुत रोका था लेकिन रावण नहीं समझा, जिसके कारण बाद में रावण का सर्वनाश हुआ।उसी तरह राजा सिंह को भी मैने व अन्य परिजनों ने अवैध धंधे करने से बहुत बार मना किया था लेकिन वह नहीं रुका और आखिर कानून के शिकंजे में फंस गया है। उसने कितने ही नौजवानों को नशे की गर्त में धकेला है इसीलिए उसको भी सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। यह बात कालांवाली हल्का से अकाली दल उम्मीदवार रहे राजेंद्र सिंह देसूजोधा ने वीरवार को एक प्रैस बयान जारी करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि मेरा नाम राजा सिंह के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। नशा तस्करी करते हुए 84 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया राजा सिंह मेरा भाई था लेकिन मैने 4 महीने पहले गांव की पंचायत में पत्रकारों के सामने राजा सिंह के साथ सारे रिश्ते तोड़ लिए थे। मेरा या मेरे परिवार का राजा सिंह के परिवार के साथ जीने-मरने का भी रिश्ता नही है। राजेंद्र सिंह देसूजोधा ने कहा कि वैसे भी पिछले 25 सालों से वह गांव देसूजोधा में नहीं रहते। गांव में न तो मेरा वोट है और न ही राशन कार्ड और जमीन जायदाद तक गांव में नही है। बस उसके नाम के साथ देसूजोधा जरुर लगा है।
उन्होंने जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की सराहना करते हुए कहा कि किसी मां का बेटा, किसी बहन का भाई व किसी बच्चे का पिता नशे के कारण उनसे दूर नहीं होना चाहिए। अब पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से नशा तस्कर अपने सही अंजाम तक जरुर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि वह देसूजोधा पुलिस चौकी के इंचार्ज को भी सलाम करते हैं जिन्होंने बहुत ही अच्छा कार्य किया है। लॉकडाउन खुलने के बाद मैं उसे सम्मानित भी करुंगा। राजेंद्र सिंह देसूजोधा ने कहा कि जनसेवा के लिए उन्होंने करीब 6 वर्ष पूर्व अपनी नौकरी छोड़ दी थी। तभी से राजनीति में आकर लगातार सामाजिक कार्य कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई