प्रैस क्लब के प्रधान फतेह सिंह आजाद ने डबवाली के एसडीएम डा. विनेश कुमार को पांच सो मास्क किए भेंट

डबवाली न्यूज़
कोरोंना वायरस जैसी घातक बिमारी से लडऩे की के लिए समाजसेवी संस्थाओं के अलावा अन्य समाजसेवी लोग भी किसी ना किसी प्रकार से प्रशासन का सहयोग करने में लगे हुए है । इसी कड़ी में शुक्रवार को कनेडा के शहर ब्रहमटन में बसे राजेंद्र सिंह जस्सल ने अपनी सस्था वन वीज़न सोसायटी की और से पांच सो मास्क अपने नजदीकी रिश्तेदार प्रैस क्लब के प्रधान फतेह सिंह आजाद की मार्फत डबवाली के एसडीएम डा. विनेश कुमार को भेंट किए।इस अवसर पर एसडीएम विनेश कुमार ने कनेडा की उक्त संस्था का आभार जताया और अन्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों को समझते हुए प्रशासन का सहयोग करें। जो भी हिदायत या गाइडलाइन सरकार या प्रशासन द्वारा जारी की जाती हैं, उनका पालन करें। लॉकडाउन आमजन को इस संकट से बचाने के लिए लगाया गया है। जिलावासी लॉकडाउन की गंभीरता को समझते हुए इसकी अनुपालना करें ।
इस अवसर पर एसडीएम डबवाली के आदेश अनुसार प्रैस क्लब के प्रधान फतेह सिंह आजाद ने डबवाली के डीएसपी कुलदीप बैनीवाल व नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. एमके भादु को सौ-सौ मास्क् भेंट किए। बतां दे कि वन वीज़न सोसायटी के सदस्य राजेंद्र सिंह जस्सल इससे पूर्व भी पंजाब व हरियाण की सस्थाओं को सहयोग करते रहे है। इस अवसर पर पत्रकार वासदेव मैहता, डा.सुखपाल सिंह व रंगमंच के कलाकार संजीव शाद के अलावा बंटी मोंगा मोजूद थे।
No comments:
Post a Comment