मेरा पूरा गांव ही मेरा परिवार है, और अपने परिवार की सहायता के लिये में दृढ़संकल्प बध हु- रणदीप सिंह मट्टदादु।


100 जरूरतमंद परिवारों को किया राशन वितरित।
गांव से शहर जाकर बसें उद्योगपतियों को दिहात की मदद के लिए की अपील

डबवाली न्यूज़
कोरोना वायरस के चलते प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का एलान किया हुआ है इसके चलते मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। इस संकट की घड़ी में उपमंडल के गांव मटदादू के युवा ब्लॉक समिति मेंम्बर रणदीप सिंह मटदादू ऐसे लोगों के लिए एक मसीहा बनकर सामने आए है जो सैंकड़ों लोगों को एक एक माह का राशन वितरित कर उनका चूल्हा जला रहे है। इसके अलावा उनकी अन्य जरूरते भी पूरी कर उनका साथ दे रहे है। शनिवार को उन्होंने करीब 100 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा। इस मौके पर सोशल डिस्टेंस का भी पूरा पालन किया गया। इससे पूर्व भी वे शहर के कई घरों को सुखा राशन वितरित कर चुके है। यही नही उन्होंने अपने अन्य साथियों के सहयोग से पूरे गांव को 2 बार सेनिटाइज भी करवाया है। रणदीप मटदादू ने बताया कि जेजेपी संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला की तरफ से भेजे गए सेनिटाइजर व मास्क भी गांववासियों में वितरित किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि उनका गांव उनका परिवार है और वे अपने परिवार की सहायता के लिए दृढ़संकल्प है। उन्होंने गांव से शहर में जाकर बसे उधोगपतियों से अपील की के वे अपने जरूरतमंद ग्रामीण भाईयों की सहायता के लिए आगे आये और इस संकट की घड़ी में उनका सहयोग करें।
इस मौके पर विशेष तौर पर जजपा हल्का अध्यक्ष सरबजीत मसीतां व पूर्व सरपंच हरदेव सिंह मट्टदादु ने पहुंच कर राशन किट वितरित व इस मौके पर राजा कड़वासरा, पंचायत सदस्य डॉ.बंसी, बैसाखा सिंह नंबरदार, गुरप्रीत कड़वासरा, कुलदीप सिंह संधू, मेंबर वरिंदर सिंह बंटी, मनजीत संधू, गोलडी संधू, इंदरजीत बब्बी, गोरा सरां, अमन संधू मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई