कृषि यंत्रों की दुकानों व इससे संबंधित स्पेयर पार्टस / वर्कशॉप समय पाबंदी से रहेगी छूट : उपायुक्त

दुकानदार प्रतिदिन अपने समय अनुसार सोशल डिस्टेंस की अनुपालना करते हुए कृषि यंत्रों की रिपेयर व स्पेयर पार्टस का कर सकेंगे कार्य
डबवाली न्यूज़उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि फसली सीजन के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान कृषि यंत्रों व उनके स्पेयर पार्टस(केवल कृषि यंत्रा से जुड़े) दुकानों व रिपेयर वर्कशॉप को निर्धारित समय पाबंदी से छूट दी गई है।अब ये दुकानदार प्रतिदिन अपने समय अनुसार इन कार्यों को बिना किसी पाबंदी के कर सकेंगे। इसके अलावा किसी भी स्थान अथवा खेत में कृषि यंत्रों की मरम्मत आदि के कार्य को दुकानदार अपने मैकेनिक भेजकर कार्य करवा सकता है।
गौरतल है गत दिनों उक्त दुकानों व वर्कशॉप को खोलने व बंद करने का समय निर्धारित किया गया था। अब इन दुकानों पर लगी समय पाबंदी को हटा लिया गया है।
उपायुक्त ने कहा दुकानदार रिपेयर आदि का कार्य करते हुए सोशल डिस्टेंस की अनुपालना करें। दुकान पर ज्यादा लोग एकत्रित न होने दें। स्वयं व दुकान पर कार्य करने वाले कारीगर मूंह पर मॉस्क व हाथों में दस्ताने अवश्य पहनें। ध्यान रखें कि ग्राहक बाहर खड़ा हो और 2 से ज्यादा व्यक्ति एक साथ उचित फासले के साथ रहेंगे।
No comments:
Post a Comment