किसानों से फसल खरीद का पांच फीसदी दान मांगना देशहित और अगर किसान एवम् आढ़ती सहायता मांगे तो स्वार्थ क्यों??? क्यों- अमित सिहाग


सरकार मन की नहीं जन की सुने बात

डबवाली न्यूज़
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने आज विभिन्न खरीद केंद्रों पर जा कर गेहूं की हो रही नाम मात्र खरीद और खाली पड़ी मंडियों पर गहरी चिंता व्यक्त की। अमित सिहाग ने कहा कि हरियाणा की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर है और अगर आज सरकार ने इसे न संभाला तो हरियाणा की बर्बाद हो रही अर्थव्यस्था का जिम्मेदार केवल कारोना वायरस नहीं कहा जा सकता। उन्होंने आज डबवाली अनाज मंडी में जा कर आढ़तियों से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। विधायक ने कहा कि ये समय जिद करने का नहीं बल्कि किसानों और आढ़तियों के बीच समन्वय बना कर फसल की खरीद करवाने का है। उन्होंने कहा कि सरकार सब का साथ सब का विकास का नारा देती है। आज सही में साथ देने का समय है अतः सरकार को अपनी मनमानी एवम् जिद्द को प्राथमिकता न देकर किसानों के हित में काम करना चाहिए। सरकार को मन की बात को त्याग कर जन की बात सुन कर सुचारू कदम उठाने चाहिए ताकि आढ़ती किसान एवम् मजदूरों की समस्याओं का समाधान हो सके।
अमित सिहाग ने कहा कि सरकार किसानों से फसल का पांच प्रतिशत पैसा अनुदान के रूप में मांगने को देशहित कहती है पर जब किसान एवम् आढ़ती सरकार से सहायता मांगते हैं तो उसे स्वार्थ कहती है जो कि सरासर गलत है। सरकार को ऐसे दोहरे मापदंड नहीं अपनाने चाहिए।
विधायक ने पड़ोसी राज्य पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां बिना किसी परेशानी के सुचारू रूप से फसल की खरीद की जा रही है। पंजाब में पिछले साल की खरीद के आधार पर आढ़तियों को कूपन मौहया करवाए गए हैं। वहां किसान को सरकार के फरमान की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ती कि किस तारीख को किस समय और किस खरीद केंद्र पर जाकर उसे अपनी फसल बेचनी है। वो अपनी सुविधा के अनुसार आढ़तियों के माध्यम से कभी भी फसल बेच सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ऐसा क्यों नहीं हो सकता?? उन्होंने कहा कि क्या सरकार की मंशा किसान हित को छोड़ बड़े उद्योगपतियों के स्वार्थ को पूरा करने की है?
विधायक ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार तुरंत अपनी हठधर्मिता को छोड़ कर किसानों और आढ़तियों के बीच समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द फसल खरीद का कार्य पूरा करवाए ताकि किसानों को राहत मिल सके।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई