राहत : बच्चों ने जीती कोरोना से जंग, ठीक होने पर अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

डॉक्टर व अस्पताल स्टाफ ने तालियां बजाकर किया अस्पताल से किया विदा, पिता ने किया डॉक्टर की टीम तथा स्टाफ का धन्यवाद
डबवाली न्यूज़सिरसा शहर की बंसल कोलोनी के कोविड-19 से संक्रमित बच्चों ने कोरोना से जंग जीत ली और ठीक होकर अपने घर लौट आए हैं। कोरोना पर इस जीत की खुशी में डॉक्टर व स्टाफ सदस्यों ने तालियां बजाकर अस्पताल से विदा किया। इस दौरान बच्चों के पिता भी उनके साथ रहे। पिता ने बच्चों के ठीक होने पर डॉक्टर व स्टाफ सदस्यों का दिल से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीएमओ सुरेंन्द्र नैन, उप सिविल सर्जन डॉ. वीरेश भूषण सहित अन्य डॉक्टर व स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
सिविल सर्जन डॉ. सुरेंन्द्र नैन ने बताया कि मंगलवार को बच्चों की दूसरी कंसेक्युटिव रिपोर्ट नेगिटीव आई थी। रिपोर्ट नेगिटीव होने पर बच्चों को कोरोना संक्रमण से मुक्त मानते हुए स्वस्थ घोषित किया गया। दोनों बच्चों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज करते हुए एम्बूलेंस के माध्यम से बंसल कोलोनी स्थित उनके घर भिजवाया गया। उन्होंने बताया कि ऐहतियात के तौर पर बच्चों को अभी 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा।
इस दौरान बच्चों के पिता ने बच्चों के स्वस्थ होने पर खुशी जाहिर करते हुए डॉक्टर टीम व स्टाफ सदस्यों को दिल की गहराइयों से धन्यवाद व आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा कोरोना बचाव व फैलाव के पुख्ता प्रबंधों के कारण ही उन्हें यह खुशी मिली है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। उपचार के दौरान बच्चों को किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सुविधा में कमी नहीं आने दी गई और सभी ने पूरा कॉपरेट किया। समय पर सभी आवश्यक मैडिकल सुविधा उपलब्ध हुई। इन सभी के चलते दोनों बच्चे स्वस्थ हो पाए हैं।
No comments:
Post a Comment