विधायक के प्रयासों से आढ़तियों के माध्यम से शुरू हुई फसल की खरीद

डबवाली न्यूज़
विधायक अमित सिहाग के प्रयासों के चलते आज डबवाली में फसल की खरीद आढ़तियों के माध्यम से शुरू हो गई। जब इस इस विषय पर विधायक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वो सरसों की खरीद की शुरुआत के समय से ही हल्का डबवाली के आढ़तियों एवम् अधिकारियों सहित सरकार से लगातार बात कर इसका समाधान करने में लगे हुए थे। उन्होंने लगातार आढ़तियों से मुलाकात की और जो उनकी जायज मांगे थी उनको सरकार एवम् अधिकारियों के माध्यम से पूरा करवाने के लिए प्रयासरत रहे जिसके चलते आज अधिकारियों ने आढ़तियों को उनकी मांगों को पूरा करवाने के लिए आश्वस्त किया है।
अमित सिहाग ने बताया कि आज आढ़तियों ने लॉकडाउन के चलते किसान हित को ध्यान में रखते हुए उनके आह्वान पर फसल की खरीद करने का निर्णय लिया है। आज आढ़तियों ने अपना लाभ न देखते हुए इस आपदा की स्थिति में किसानों का साथ दे रही है जो कि बहुत ही सराहनीय है। सरकार को चाहिए कि लॉकडाउन के बाद आढ़तियों किसानों एवम मजदूरों की कमेटी का गठन कर इनको अा रही समस्याओं का समाधान किया जाए।
उन्होंने कहा कि आढ़तियों द्वारा लॉकडाउन के बाद आढ़तियों की जायज मांगों को मनवाने के लिए कांग्रेस पार्टी उनका साथ देगी।
No comments:
Post a Comment