डॉ अजय सिंह चौटाला ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सेनिटाइजर, मास्क, साबुन, दास्ताने किए वितरित


जरूरत के समय एक दूसरे की करें मदद: डॉ अजय चौटाला
डबवाली न्यूज़
कोरोना महामारी के समय में जेजेपी सरंक्षक डॉ अजय सिंह चौटाला ने स्वंय फील्ड में उतरकर कोरोना के बचाव का सामान वितरित किया।
जननायक जनता पार्टी के सरंक्षक डॉ अजय सिंह चौटाला ने आज गांव चौटाला, तेजाखेड़ा, भारूखेड़ा, डबवाली शहर व ओढ़ां में कोरोना वायरस के बचाव के लिए हैंड सेनिटाइजर, मास्क, साबुन, दास्ताने वितरित किए।
इससे पहले डॉ अजय सिंह चौटाला सिरसा शहर के गुरुद्वारा साहिब श्री चिल्ला साहिब पहुंचे व माथा टेका। उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में भी कोरोना वायरस के बचाव के लिए सेनिटाइजर, मास्क, साबुन, दास्ताने दिए। इस मौके पर उन्होंने गांव तेजाखेड़ा में जननायक चौ देवीलाल की जन्म स्थली पर भी पुष्प अर्पित किए व ग्रामीणों को कोरोना से बचाव रखने व अपने घर मे रहने की अपील की। उन्होंने गांव चौटाला में विभिन्न रास्तों पर पहरा दे रहे लोगों को भी मास्क व हैंड सेनिटाइजर दिए। गांवों व शहर में सामान वितरित करते हुए डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि कोरोना महामारी के समय मिलजुल कर एक दूसरे का सहयोग कर इसका मुकाबला करें। जरूरतमंदों को हरसंभव सहायता प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इस महामारी के समय लोग सरकारी निर्देशों का पालन करें। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि इसके अलावा भी लोगों को कोई आवश्यकता की वस्तुएं की जरूरत होगी तो उपलब्ध करवाई जाएगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई