110 बोतल अवैध शराब व 101 बोतल देशी शराब सहित छ: लोग काबू

डबवाली न्यूज़
जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से 110 बोतल अवैध शराब व 101 बोतल शराब देशी सहित छ: लोगों को काबू किया है ।
वही एक अन्य घटना में जिला की बडागुढा थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान साहूवाला प्रथम क्षेत्र से एक युवक को 48 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान काका सिंह उर्फ रणजीत सिंह पुत्र सुवाहा सिह वासी साहूवाला प्रथम के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए बडागुढा थाना प्रभारी मनदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना बडागुढा में आबकारी अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है ।
जिला की सदर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव चौटाला क्षेत्र से एक युवक को 36 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र दौलत राम वासी ढाणी आशा खेडा के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डबवाली थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना सदर डबवाली में आबकारी अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है ।
जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गऊशाला मोहल्ला सिरसा क्षेत्र से एक युवक को 17 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान गोपाल उर्फ मढू पुत्र हंसराज वासी गऊशाला मोहल्ला सिरसा के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना शहर सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना शहर सिरसा में आबकारी अधिनियम व भा.द. स. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है ।
जिला की राऩिंया थाना पुलिस ने गश्त चेकिंग के दौरान रानिंया क्षेत्र से दो व्यक्तियों को 30 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान प्रभू राम पुत्र कृष्ण लाल वासी बणी व प्रकाश राम पुत्र कालू राम वासी हरनी खुर्द के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए राणियां थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधू राम ने बताया कि रानिंया थाना की एक टीम ने प्रभू राम निवासी बणी को 20 बोतल अवैध शराब के साथ गां बनी से जबकि प्रकाश राम निवासी हारनी खुर्द को 10 बोतल अवैध शराब के साथ उसी के गांव हारनी खुर्द से काबू क किया । उन्होने बताया की पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ थाना राणियां में आबकारी अधिनियम व भा.द.स.की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है ।प्रथम घटना में जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान ढाणी बूडीमेड़ी क्षेत्र से एक युवक को 80 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान प्रगट सिंह पुत्र महेंद्र सिंह वासी ढाणी बूडीमेडी के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में आबकारी अधिनियम व भ.द.स. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है
No comments:
Post a Comment