पंचायती राज लाकर और 18 साल में वोट का अधिकार देकर स्वर्गीय श्री गांधी जी ने किया प्रजातंत्र को मजबूत- अमित सिहाग

डबवाली न्यूज़
आज स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की पुण्तिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा केवी सिंह जी के सानिध्य में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया जिस में हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग भी पहुंचे और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।यह जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस नेता अमन भारद्वाज ने बताया कि डॉ के वी सिंह जी ने स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी के साथ बिताए हुए पलों को सांझ करते हुए कहा कि वे एक ओजस्वी शक्सियत के धनी थे। उनसे मिलते ही स्वयंम ही लगाव हो जाता था और अपनापन महसूस होता था।और उनके द्वारा देशहित में किए अभूतपूर्व कार्यों के चलते रहती दुनिया तक देश उनका आभारी रहेगा।उन्होंने बताया कि हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि हम सभी को स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जीवनी से हमें ये सीख लेने की आवश्यकता है कि जिंदगी चाहे छोटी हो पर अच्छे काम इतने करदो की दुनिया आप को याद करे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्री गांधी जी ने जहां देश में पंचायती राज और 18 साल की आयु में वोट देने का अधिकार देकर उन्होंने प्रजातंत्र को मजबूत करने का काम किया वहीं भारत में कंप्यूटर युग लाकर एवम् तकनीकीकरण की नींव रखी जिसके चलते आज भारत एक सशक्त देश है और अन्य देशों से तकनीक में बहुत आगे निकल चुका है। उन्होंने कहा कि जो लोग आज कांग्रेस से सवाल करते हैं कि कांग्रेस ने देश के लिए क्या किया है उन्हें स्वर्गीय श्री गांधी जी के प्रधान मंत्री कार्यकाल को देखना चाहिए कि कैसे उन्होंने अपने आप को खतरे में डाल कर देश हित में अपना स्वार्थ त्यागते हुए अपने हित को त्यागते हुए अपने प्राणों को देश की एकता एवम् अखंडता के लिए न्योछावर कर दिया था। इस अवसर पर शहरी प्रधान पवन गर्ग पार्षद विनोद बंसल, पार्षद रविन्द्र बिंदु, गुरदीप कामरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अमरजीत ने की। इस अवसर पर प्रकाश चंद बंसल, विजय वर्मा, सुमित मिढ़ा, हरजीत कंडा, डॉ नानक, जगजीत सग्गु, बिमला महाशा, बाबू राम वर्मा, जैता राम, जय चंद रहेजा, सीतो देवी, गीता रानी, राजिंदर बिश्नोई, दीपक मेहता, सुखदेव गोगी, बजरंग थालोड़ आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment