सिरसा जिले में लॉकडाउन 4 के नए आदेश जारी,दुकाने खोलने में हुआ यह फेरबदल


BREAKING NEWS
डबवाली न्यूज़ 18 मई
जिला प्रशासन सिरसा द्वारा लॉकडाउन 4 के नए आदेश जारी, दुकानों का समय 9:30 से 6:00 बजे तक किया लेकिन फार्मूला पहले आदेश लेफ्ट-राइट वाला ही रहेगा।नए आदेश के तहत रेस्तरां (रेस्टोरेंट) भी प्रात: 9:30 से सायं 6 बजे तक खुलेंगे लेकिन वे सिर्फ होम डिलीवरी दे पायेंगे। 31 मई तक सायं 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कफ्र्यु जारी रहेगा।


उपायुक्त रमेश बिढान ने लॉकडाउन 4 की घोषणा के अनुसार नई गाईड लाईन जारी करते ने बताया की  । ं अभी उसी प्रकार से कार्य चलेंगे, लेकिन दुकानों के समय में बदलाव किया गया है, पहले दुकानें प्रात 9:30 बजे से लेकर सायं 4:30 बजे तक खुलती थी अब दुकानों के समय में बदलाव करते हुए प्रात: 9:30 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक खुलेंगी।उन्होंने बताया कि इसके अलावा ढाबे और रेस्टोरेंट पहले की तरह सिर्फ होम डिलीवरी ही कर सकते हैं। जिस भी क्षेत्र में ओड-ईवन के हिसाब से दुकानें खुल रही हैं, वह दुकानें अब भी ओड-ईवन के हिसाब से ही खुलेंगी। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा तथा मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है, इसे जरूर लगाएं। उन्होंने बताया कि जिला वासियों ने जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से लेकर अब तक भरपूर सहयोग दिया है और आगे भी भरपूर सहयोग जिला प्रशासन को मिलता रहेगा ऐसी उन्हें पूरी उम्मीद है। उन्होंने बताया कि दुकानें ठीक शाम ६ बजे बंद हो जानी चाहिएं, जो भी दुकानदार इन नियमों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ नियमानुसार प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी।
वर्तमान लाकड़ाउन की स्थिति में सामाजिक दूरी सर्वाधिक महत्वपूर्ण व अनिवार्य है। इसीलिए प्रशासन प्रयासरत है कि सभी दुकानें एक साथ न खुलें ताकि सामाजिक दूरी बनाई जा सके। एक दिन छोड़़कर दुकान खोलने का निर्णय उसी कड़़ी में आवश्यक कदम है जिसका पालन दुकानदार व ग्राहक दोनों को अवश्य करना है। शहर के बाजारों में अतिक्रमण यानी दुकानों के बाहर सामान लगाने की आदत रही है जिसके कारण बाजारों में कम भीड़़ भी अधिक नजर आती रही है और जाम की स्थिति बनी रहती थी। उपायुक्त महाद्य ने कहा है कि जिस दिन दुकान खोलें अपनी दुकान का कोई भी सामान शटर से बाहर निकाल कर न रखें ताकि सामाजिक दूरी बनाने में व्यवधान न हो और आप और आपके अपने सब सुरक्षित रह सकें।
उन्होंने कहा कि किसी भी बात को हल्के में या मजाक में न लें और इस उक्ति को हमेशा ध्यान में रखें कि सुरक्षा हटी दुर्घटना घटी। लाकड़ाउन हटने के बाद भी महामारी से बचने के लिए हमे अधिक समय तक यह दूरी बनाकर रखनी आवश्यक होगी क्योंकि लाकडाउन हटने का अर्थ यह नहीं होगा कि महामारी समाप्त हो गई है या हम सुरक्षित हो गए हैं। उन्होंने जन सामान्य से अपील की है कि निजी सुरक्षा हित मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। इसे अपनी दिनचर्या का अंग बनालें। अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर नमस्ते का प्रयोग अनिवार्य हो गया है उसका पूर्ण पालन करें। प्रशासनिक निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बना कर स्वयं भी सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रहने में सहयोग करें।



No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई