करीब 5 लाख रूपये की 50 ग्राम 7 मिलीग्राम हेरोइन सहित कार सवार पिता पुत्र काबू

बड़ागुढ़ा पुलिस ने साहूवाला प्रथम क्षेत्र से किए काबू
डबवाली न्यूज़
 जिला भर में पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की बड़ागुढ़ा थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव साहूवाला प्रथम क्षेत्र से कार सवार पिता पुत्र को करीब 5 लाख रुपये की 50 ग्राम 7 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए आरोपियों की पहचान रमेश पुत्र हरबंस व गौरव पुत्र रमेश वासियान हिसार के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बैनीवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना बड़ागुढ़ा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि बड़ागुढ़ा थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव साहूवाला प्रथम क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सिरसा की तरफ से आ रही कार को शक के बिनहा पर रोककर तलाशी लेने पर उक्त आरोपियों के कब्जा से 50 ग्राम 7 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह हेरोइन दिल्ली से लेकर आए थे और बडागुढा व डबवाली क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी ।पकडे गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जावेगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही कि जाएगी ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई