लाखों रूपये की 65 ग्राम हेरोइन सहित होंडा सिटी कार सवार युवक काबू

डबवाली न्यूज़
जिला भर में पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान बस स्टैंड गांव मांगेआना क्षेत्र से कार सवार एक युवक को करीब साढे छः लाख रुपये की 65 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान अजायब सिंह पुत्र अजमेर सिंह वासी नरवाना जिला बठिंडा पंजाब के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बैनीवाल ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा के सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार व अवतार सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव मांगेआना क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रही कार को शक के बिनहा पर रोककर उक्त कार सवार युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 65 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि महिला संदीप कौर निवासी मांगेआना व गुरदीता निवासी नरवाना पंजाब भी इस हेरोइन तस्करी में शामिल है और उन्होंने पैसों का प्रबंध कर उक्त हेरोइन सप्लाई करने के लिए मंगवाई थी।पकडे गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जावेगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही कि जाएगी । डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बेनीवाल ने बताया कि हेरोइन तस्करी से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सदर डबवाली व सीआईए डबवाली की टीमों का गठन किया गया है और शीघ्र ही दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment