हल्का निवासी बाहर जाने से पहले प्रशाशन द्वारा बताई गयी पूरी एहतियात बरतें-रणदीप सिंह मट्टदादु

डबवाली न्यूज़
कोरोना वायरस के चलते उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने सिरसा प्रशासन के साथ मीटिंग के बाद सोमवार को चौथे लॉक डाउन में काफी छूट दी गयी है।सोमवार से ज्यादातर सभी दुकानों को खोलने के आदेश मिल चुके है। इसी बीच लॉक डाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए समाजसेवी व युवा जजपा नेता रणदीप सिंह मटदादू ने दोबारा सैंकड़ों लोगों की मदद की है। उन्होंने तकरीबन 80 जरूरतमंद परिवारों को घर का सुक्का राशन उपलब्ध करवाया। इसके अलावा उनकी अन्य जरूरते भी पूरी कर उनका साथ दे रहे है। उन्होंने पहले भी अपने गांव में करीब 100 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा है। इस मौके पर सोशल डिस्टेंस का भी पूरा पालन किया गया। इससे पूर्व भी वे शहर के कई घरों को सुखा राशन वितरित कर चुके है। यही नही उन्होंने अपने अन्य साथियों के सहयोग से पूरे गांव को 2 बार सेनिटाइज भी करवाया है। रणदीप मटदादू ने बताया कि जेजेपी संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला की तरफ से भेजे गए सेनिटाइजर व मास्क भी गांववासियों में वितरित किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि उनका गांव उनका परिवार है और वे अपने परिवार की सहायता के लिए दृढ़संकल्प है। उन्होंने इस वक्त लोगों से अपील की वो शहर में सोशल डिस्टनसिंग का पालन जरूर करें और भीड़ वाली जगह में न जाएं और प्रशाशन द्वारा बताई गयी पूरी एहतियात बरतें।
इस मौके पर पूर्व सरपंच हरदेव सिंह मट्टदादु, रविंदर बिट्टू मौजगढ़, राजा कड़वासरा, पंचायत सदस्य डॉ.बंसी, बैसाखा सिंह नंबरदार, कुलदीप सिंह संधू, राम सिंह संधू, संदीप सिंह, मेंबर वरिंदर सिंह बंटी, पंचायत सदस्य सतनाम सिंह औलख, जसविंदर धालीवाल, गुरप्रीत संधू, मनजीत संधू, इंदरजीत बब्बी, गोरा सरां, हरप्रीत सरां, प्रीत औलख, बब्बी संध, अमन संधू रमौजूद थे।
No comments:
Post a Comment