डबवाली के निकटवर्ती गांव गहरी बुट्टर के खेतों में टिड्डी दल का हमला,डबवाली के अधिकारियों को चौकस होने की जरूरत

डबवाली न्यूज़
डबवाली से केवल 20 km दुरी पर स्थित संगत ब्लॉक के गांव गहरी बुट्टर के खेतों में टिड्डी दल का हमला देखने को मिला। जिस से आस पास के किसानों में दश्त का माहौल है | इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता की अगर टिड्डी दल फिर से इस क्षेत्र में सक्रिय होने में सफल हो गया तो वह डबवाली ब्लॉक के गावों में भी अपना हमला कर सकता है ,ऐसे में डबवाली ब्लॉक के कृषि अधिकारियों को चौकस होने की जरूरत है,ताकि लॉकडाउन के बाद अब टिड्डी दल किसानो की कमर तोड़ने में सफल न हो सके | उधर सगत ब्लॉक के खेतीबाड़ी अफसर डॉ. असमानप्रीत सिंह ने बताया गहरी बुट्टर की पंचायत की तरफ से टिड्डी दल के हमले के बारे में कृषि विभाग को सूचना दी गई और हमारी टीम ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया तो थोड़ा सा ही टिड्डी दल का हमला देखने को मिला। उन्होंने बताया कि गांव वासी किसान रेशम सिंह पुत्र वजीर सिंह जिन्होंने सब्जी बीजी हुई है, उनके खेत में हमला देखने को मिला और साथ ही पंचायत की 15 कनाल जमीन जोकि बेअबाद पड़ी है और उसके बीच में भी टिड्डियां देखने को मिली हैं। उन्होंने कहा कि खेतीबाड़ी विभाग के कर्मचारियों को चौकस कर दिया गया और टीमों को बनाकर इलाके में जांच शुरू कर दी गई।
No comments:
Post a Comment