गुरू नानक कालेज किलियांवाली के छात्रों ने किया सैनीटाइज

डबवाली न्यूज़
कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से डट कर मुकाबला करते हुए इस पर विजय हासिल करने कार्य दृढ़ संकल्प लिए आनलाइन पढाई करने के साथ साथ विभिन्न सेवा कार्य करते हुए आज आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सैल के कोयार्डीनेटर डाॅ भारत भूषण की अगुवाई में श्री राकेश गुप्ता ई टी ओ बठिंडा के सहयोग से कालेज के गुरूद्वारा साहब, कालेज के मुख्य द्वार प्रबंधकीय ब्लाक एवं पुलिस चौंकी को सैनीटाइज किया गया।इस अवसर पर कालेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री नीरज जिंदल, प्रिंसिपल डॉ सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रो जगदेव सिंह, प्रो प्रिंस सिंगला, प्रो माणिक जिंदल, गोबिंद सिंह,अवतार सिंह बी ए तृतीय वर्ष, राहुल बी काम, गौतम,जशनदीप बी ए प्रथम वर्ष, एवं गुरलाल सिंह एम ए हिंदी उपस्थिति थे।
कालेज प्रिंसिपल डाॅ सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने छात्रों के इस उत्साह को देखते हुए कहा कि वह अपना और अपने परिजनों का खूब ख्याल रखें। इसके साथ ही अपने मित्रों, सहपाठियों को भी ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ योगदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सैल, आप सभी की कुशलता के लिए कामना और प्रार्थना करता है। इस समय में हम सभी को एक-दूसरे के लिए संबल बनना चाहिए। कालेज प्रबंधन समिति के सचिव ने इस लाईलाज बीमारी से बचने के लिए आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सैल द्वारा किए गए उक्त उपराले का सहयोग करने के लिए श्री राकेश गुप्ता ई टी ओ बठिंडा का हार्दिक आभार व्यकत किया।
No comments:
Post a Comment