टैक्सी यूनियन ने अपनी मांगों से संबंधित एसडीएम के नाम सौंपा मांग पत्र

डबवाली न्यूज़
डबवाली टैक्सी यूनियन की ओर से वीरवार को अपनी मांगों से संबंधित एक मांग पत्र एसडीएम के नाम उनकी अनुपस्थिति में तहसीलदार संजय चौधरी को सौंपा।मांग पत्र की एक-एक कॉपी उपायुक्त सिरसा व सीएम विंडो पर भी प्रेषित की गई। यह जानकारी देते हुए संदीप रिंकू ने बताया कि 22 मार्च से लेकर लॉक डाउन के चलते हमारी सभी टैक्सीयां घरों में खड़ी हैं। जिसके कारण हमें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी लगभग सभी गाड़ीयां फाईनेंस कंपनी से ऋण पर ली गई हंै। लॉक डाउन के चलते ऋण की किस्तें अदा करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उपमंडलाधीश नागरिक डबवाली से पत्र द्वारा मांग की है कि उन्हें दिल्ली की तर्ज पर प्रति माह 5000 रुपए बतौर सहायता राशि दी जाए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमारी टैक्सी ना चल पाने के कारण लिए हुए ऋण पर ब्याज चार्ज किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हमने इन टैक्सियों का स्टेट टैक्स अदा कर रखा है व साल का परमिट भी ले रखा है उसी के साथ ऋण की किस्तों की मांग हम से की जा रही है जो कि हम भरने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि हमारी आजीविका का साधन इन्हीं गाडिय़ों से ही चलता है, परंतु अब लॉक डाउन के चलते भुखमरी की नौबत आ गई है उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा सभी टैक्सी व रिक्शा चालकों के खातों में प्रतिमाह 5000 रूपए सहायता राशि के तौर पर दिए गए हैं। इसलिए वह मांग करते हैं कि उन्हें भी उसी तरह सहायता राशि दी जाए। उन्होंने कहा कि उनकी गाडिय़ों का जो बीमा, फिटनेस, टैक्स व परमिट की राशि का भुगतान किया हुआ हैै उसको एक साल के लिए स्थगित कर उस टैक्स आदि को मार्च 2021 तक किया जाए और उनके जो भी ड्राइविंग लाइसैंस रिन्यू होने हैं उनको भी एक साल के लिए एक्सटेंड किया जाए, बैंकों से लिए गए ऋण की किस्तों को अगले एक साल तक स्थगित करवाया जाए और उन पर ब्याज माफ कराया जाए। इसके अलावा उनकी मांग है कि उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें टैक्सी चलाने की अनुमति दी जाए और टैक्सी के नंबर के आधार पर ही उन्हें बिना किसी पास के चलाने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, नर्स, पुलिस और सफाई कर्मचारियों की तरह उन्हें भी वालेंटियर का दर्जा दिया जाए, क्योंकि ड्राईवर भी आंतरिक सिपाही हैं उनको भी यह दर्जा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी टैक्सी ड्राईवर सरकार को आश्वस्त करते हैं कि सरकार ने जो नियम बनाए हैं, गाड़ी चलाते समय उनका पूरा पालन करेंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। इस अवसर पर सुखविंदर सुक्खा, गुरविंदर सिंह, प्रवीण कुमार, ओम ठाकुर, संदीप सिंह, संदीप कुमार अरोड़ा व अन्य टैक्सी ड्राईवर मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment