विधायक के आह्वान का असर, राजस्थान से हरियाणा के प्रवासी मजदूरों की घर वापसी शुरू


तत्परता दिखाने के लिए राजस्थान एवम् हरियाणा सरकार का आभार - अमित सिहाग

डबवाली न्यूज़
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग द्वारा उठाई गई मांग के चलते जैसलमेर की सुतार मंडी में फंसे जिला सिरसा के प्रवासी मजदूरों की घर वापसी शुरू हो गई है।ये मजदूर लॉकडाउन के चलते राजस्थान सरकार द्वारा बनाए गए शिविरों में रह रहे थे।इस मुद्दे को विधायक ने गत दिवस ट्वीट और वीडियो के इलावा मुख्यमंत्री कार्यालय के उच्चाधिकारियों से बातचीत कर उपरोक्त मामले को सरकार के संज्ञान में लाया था और साथ ही राजस्थान सरकार से भी प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए अनुरोध किया था।
विधायक ने दोनो प्रदेशों की सरकारों का इस मुद्दे पर तत्परता दिखाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जब से ये मुद्दा उनके संज्ञान में आया था उसी दिन से उन्होंने वहां फंसे हरियाणा के प्रवासी मजदूरों को वापिस लाने के प्रयास शुरू कर दिए थे, जिसमे खास तौर पर जिला सिरसा के विभिन्न क्षेत्रों एवम् हल्का डबवाली के गांव देसूजोधा, गंगा, चौटाला आदि के निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों को वापिस भेजने के लिए जैसलमेर के विभिन्न क्षेत्रों में हनुमानगढ़ डिपो की बसों को सेनेटाइज करके राजस्थान सरकार द्वारा भेजा गया है और सामाजिक फासला बनाए रखने का भी खास ध्यान रखा गया है। ताकि कारोना वायरस के संक्रमण की कोई आशंका न हो। उन्होंने बताया कि वापिस आने पर सब की जांच की जाएगी और जांच में सही पाए जाने पर उन्हें घर भेज दिया जाएगा और अगर किसी में कारोना का संक्रमण पाया गया तो क्वारेंटाइन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेशों की पालना करते हुए हरियाणा सरकार को नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर तुरंत लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे हमारे विद्यार्थियों एवं नौकरीपेशा व्यक्तियों को वापिस लाना चाहिए।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई