सडक़ हादसे में एक किशोरी की मौत

डबवाली न्यूज़
उपमंडल के गांव लोहगढ़ बस स्टैंड के समीप हुए एक सडक़ हादसे में एक किशोरी की मौत हो गई। मृतका की पहचान गांव सुकेराखेड़ा निवासी 18 वर्षीय एकता पुत्री मिलखराज के तौर पर हुई है।हादसे की मिली जानकारी के अनुसार मृतका अपने भाई बहादर राम के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर गांव लोहगढ़ में अपनी रिश्तेदारी में जा रही थी। जैसे ही यह लोहगढ़ बस स्टैंड के समीप पहुंचे तो मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसके फलस्वरूप वह सडक़ पर जा गिरे। एकता के सिर पर गंभीर चोट आई। राहगीरों ने उन्हें संभाला और ऐंबूलैंस को सूचित किया, लेकिन मौके पर ऐंबूलैंस नहीं पहुंची। इसी दौरान वहां से गुजर रही मार्किट कमेटी की सरकारी गाड़ी के माध्यम से राहगीरों ने उसे डबवाली के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर चौटाला चौकी के एचसी कृष्ण गोपाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतका के भाई बहादर राम के ब्यानों के आधार पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।
No comments:
Post a Comment