भूख हड़ताल पर बैठे श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खिलाया खाना

डबवाली न्यूज़
विगत 29 अप्रैल को नांदेड़ साहिब से बसों द्वारा डबवाली पहुंचे 18 श्रद्धालुओं में से 16 श्रद्धालुओं को गांव डबवाली स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में क्वारेंटाइन किया गया था। आज 15 दिन पूरे होने पर उक्त सभी ने घर जाने की जिद्द की ओर भूख हड़ताल कर दी। इतना ही नहीं इन सभी ने अलग-अलग नंबरों से सिरसा स्थित कंट्रोल रूम में फोल कर इन्हें घर भेजने की मांग की। यहां पर क्वारेंटाइन किए गए 16 लोगों ने दोपहर का खाना खाने से बिल्कुल इंकार दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय सामान्य अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और उन्हें समझाबुझाकर खाना खाने के लिए मनाया। बता दें कि इनमें से दो श्रद्धालुओं की एक मई को आई रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उन्हें सिरसा शिफ्ट कर दिया गया था। डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बेनीवाल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की ओर से सुबह-शाम दो बार निरीक्षण किया जाता है।
स्वास्थ्य विभाग टीम के इंचार्ज ने बताया कि उपायुक्त सिरसा द्वारा जारी नई एडवाईजरी के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल महाविद्यालय परिसर में स्थिति नियंत्रण में है और विभाग द्वारा तैनात एएनएम व नर्सिंग स्टॉफ अपनी ड्यूटी निभा रहा है। दोपहर तीन बजे सभी को खाना खिला दिया गया है।
No comments:
Post a Comment