आदर्श नगरवासियों ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित

डबवाली न्यूज़
कोविड-19 कोरोना महामारी के कारण चल रहे लॉक डाउन में बहुत से कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिनमें स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक, नर्सिंग स्टॉफ, पुलिस व बैंक कर्मियों सहित अन्य विभागों के कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी निष्ठा, ईमानदारी से निभा रहे हैं।इस महामारी में सबसे जरूरी सफाई व्यवस्था है, जिसे बनाने में सफाई कर्मचारी दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वीरवार को वार्ड नंबर 12 के आदर्श नगर निवासियों ने कालू राम मेहता की अगुवाई में सफाई कर्मी शिव कुमार, पवन कुमार व राकेश कुमार को फूल माला पहनाकर और उन्हें प्रोत्साहित राशि देकर सम्मानित किया। यह जानकारी देते हुए आदर्श नगर निवासी हरभजन मेहता ने बताया कि आदर्श नगरवासियों ने सफाई कर्मचारियों को उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस महामारी में सफाई कर्मचारी अपनी और अपने परिवार की परवाह न करते हुए समाज की जो सेवा कर रहे हैं वह सराहनीय है। इस अवसर पर सफाई कर्मी शिव कुमार, पवन कुमार व राकेश कुमार ने सभी आदर्श नगरवासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हम ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाकर सफाई व्यवस्था को बनाए रखेंगे। इस मौके टीकम चंद जग्गा, प्रवीण मेहता, इंदु पाहूजा, राज कुमारी, निष्ठा मेहता, फतेह चंद पटवारी सहित कई महिलाएं मौजूद थीं।
No comments:
Post a Comment