पूरी दुनिया को मानवता सेवा की सीख देती है सिख कौम : डॉ.अजय सिंह चौटाला


लंगर सेवा व जरूरतमंदों की सहायता कर सिख कौम कर रही है मिसाल कायम
एसजीपीसी द्वारा भेजी गई सहायता राशि के चैक किए वितरित

डबवाली न्यूज़
आज जहां पूरी दुनिया में कोरोना के कारण त्राहि त्राहि मची हुई है और विश्व के अधिकतर देश इस महामारी से ग्रस्त है , वहीं संकट की इस घड़ी में सिख कौम मानवता सेवा की मिसाल पैदा कर रही है।यह शब्द जजपा के संस्थापक व पूर्व विधायक डॉ.अजय सिंह चौटाला ने एसजीपीसी श्री अमृतसर साहिब द्वारा भेजी गई सहायता राशि के चैक लोगों में वितरित करते हुए कहे । यह जानकारी देते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतरिंग सदस्य जत्थेदार जगसीर सिंह मांगेआना ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब द्वारा गरीब परिवारों की माली सहायता प्रदान करवाई गई । करीब एक दर्जन जरूरतमंद लोगो को सहायता राशि के अलावा गांव मीठड़ी व किंगरा के गुरुद्वारा साहिब को भी 50 - 50 हजार की राशि उपलब्ध करवाई गई। इस मौके पर डॉ.अजय चौटाला ने कहा कि आज इस संकट की घड़ी में प्रत्येक गुरुद्वारा साहिब ने जरूरतमन्दों के लिए गुरुघर के दरवाजे खोल दिये है , और सूखे राशन के साथ साथ लंगर की भी पूरी व्यवस्था की हुई है ताकि कोई भी व्यक्ति भूखे पेट ना सोये। जिसके चलते आज पूरी दुनिया सिख समाज की प्रशंसा कर रही है और मुझे भी फक्र है कि मैं भी गुरु साहिब से प्रेरित होकर उनके दिखाय रास्ते पर चलते हुए सेवा भाव से मदद के लिए अपना योगदान दे रहा हूं।
इस मौके पर सुरिंदर चाहरवाला, सुखराज सिंह पूर्व तहसीलदार, संदीप झिंझा, सरबजीत सिंह मसीतां, रणदीप सिंह मट्टदादु, जगसीर सिंह जंडवाला, गुरसेवक सिंह किंगरा, मंजीत सिंह पन्नीवाला, सुखजिंदर सावंतखेड़ा, हरसिमरन बब्बू, गुरदीप सिंह, अमन संधू व अन्य मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई