तेज आंधी के साथ टिड्डी दल वापिस राजस्थान की ओर लौटा


डबवाली न्यूज़ डेस्क
वीरवार को टिड्डी दल के हरियाणा में प्रवेश किए जाने को लेकर स्थानीय प्रशासन अलर्ट नजर आया। उपमंडल के गांव चौटाला क्षेत्र में राजस्थान के निकटवर्ती संगरिया, रतनपुरा में टिड्डी दल के पहुंचने की सूचना पर हरियाणा में भी प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट रहे।वीरवार देर सायं तहसीलदार संजय चौधरी, बीडीपीओ औम प्रकाश, एसडीओ विशाल भादू कृषि विभाग व राजस्व विभाग सहित फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौका मुआयना करने पहुंचे। इससे पूर्व उन्होंने पंचायत घर में किसानों को जागरुक भी किया। तहसीलदार संजय चौधरी ने बताया कि अभी तक टिड्डी दल हरियाणा में प्रवेश नहीं कर पाया है। हरियाणा के निकटवर्ती क्षेत्र में टिड्डी दल का प्रकोप होने के चलते प्रशासन पहले से ही अलर्ट है। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से तैयारी पूरी है और उन्होंने बॉर्डर पर चौटाला, भारुखेड़ा के खेतों में मौका मुआयना किया है। उन्होंने बताया कि शाम को चली तेज आंधी के साथ टिड्डी दल वापिस राजस्थान की ओर लौट गया है, क्योंकि यह हवा के साथ ही किसी क्षेत्र में प्रवेश करता है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई