शातिर जालसाज बंटी का साथी गया जेल


डबवाली न्यूज़
पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से नशा तस्करों की मुखबरी के नाम पर धोखाधड़ी करके रूपये ठगने वाले पंजाब के शातिर जालसाज हरी चंद उर्फ बंटी के एक अन्य साथी अमनप्रीत सिंह उर्फ अमन मदान पुत्र देवेंद्र सिंह वासी ढाबा कुशाल जोईया को शहर थाना पुलिस की एक टीम ने बीती रात्रि गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस दौरान पुलिस टीम ने मुखबरी के नाम पर हासिल किए गए आठ हजार रूपये भी बरामद किए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान शर्मा ने बताया कि आरोपी बंटी के साथी अमनप्रीत सिंह उर्फ अमन मदान की तलाश शुरु की गई थी। जिसे बीती रात्रि गिरफ्तार कर आज रविवार को उसे माननीय अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेज दिया गया। बता दें कि इससे पूर्व सीआईए के हत्थे चढ़ा शातिर जालसाज बंटी चार दिनों के पुलिस रिमांड पर है। बता दें कि उक्त आरोपी बंटी पिछले कई दिनों से पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को नशा तस्करी की झूठी सूचनाएं देकर उन्हें ठगी का शिकार बना चुका था और गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए डबवाली पुलिस की एक टीम ने उसे गांव डबवाली से गिरफ्तार किया था।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई