विधायक सिहाग ने की विष्णु दत्त आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग

मुख्यमंत्री राजस्थान को भेजा मांग पत्र
डबवाली न्यूज़ डेस्क
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने मुख्यमंत्री राजस्थान को मांग पत्र भेज कर राजस्थान के पुलिस आफिसर विष्णु दत्त बिश्नोई के आत्महत्या प्रकरण की जांच निष्पक्ष, नयायिक व सीबीआई से करवाने की मांग की है। विधायक ने अपने मांग पत्र के माध्यम से कहा है कि विष्णु दत्त बिश्नोई एक ईमानदार, कर्त्तव्यप्रयाण, दबंग व जांबाज आफिसर थे। वे 1997 में अपनी प्रथम नियुक्ति के बाद जहां भी जिस क्षेत्र में रहे, ईमानदारी और तनदेही से अपना फर्ज अदा करते रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे जांबाज आफिसर द्वारा आत्महत्या करना शंका प्रकट करता है।अमित सिहाग ने मुख्यमंत्री राजस्थान से आह्वान करते हुए कहा कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए उपरोक्त मामले की निष्पक्ष, न्यायिक व सीबीआई जांच करवाई जाए ताकि परिजनों को न्याय मिल सके।
No comments:
Post a Comment