किसान उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे कल

डबवाली न्यूज़
हरियाणा सरकार के तुगलकी फरमान से परेशान राष्ट्रीय किसान संगठन व प्रदेश की सभी किसान यूनियन से जुड़े सदस्य 18 मई, सोमवार सुबह 10 बजे लघु सचिवालय में एकत्रित होंगे और उपायुक्त सिरसा को मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल के नाम एक ज्ञापन सौंपगे। यह जानकारी देते हुए प्रदेशाध्यक्ष जसवीर सिंह भाटी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने तुगलकी फरमान जारी कर पहले ही तंगहाली झेल रहे किसानों को ओर अधिक मजबूर करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जहां आमजन कोरोना महामारी के भय से अपने घरों की चारदीवारी में महफूज है, वहीं किसान अपने खेतों में खड़ा देश के लिए अनाज इकट्ठा कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने धान नहीं लगाने का आदेश देकर उन्हें ईनाम दिया है। जिसका वह विरोध करते हैं, किसानों को पता है कि उनकी भूमि पर कौन-सी फसल होगी और किस फसल की बिजाई का समय है। उन्होंने कहा कि जहां धान हो सकता है वहां धान लगाया जाएगा और जहां नरमा, ग्वार, बाजरा व मक्का होता है उसकी ही बिजांत करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान इस ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगें रखेंगे फिर सरकार उनकी बात सुने या फिर ना सुने। उन्होंने बताया कि किसान नेता रणधीर जोधका, प्रकाश ममेरा, करण चाडीवाल, पूर्ण सिंह बड़ैच, गुरदास सिंह, दर्शन सिंह सरपंच, कौर सिंह कुंडर, सरदूल सिंह कोटली, सुरजीत सिंह, जगदीश रूपाबास, सोनू भाटी आदि किसानों से संपर्क कर उन्हें सिरसा पहुंचने का आमंत्रण दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment