कोरोना पॉजिटिव बेटी के नवजात की कस्टडी लेने पुहचा था , खुद का टेस्ट ही निकला कोरोना पॉजिटिव

सिरसा में एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला
डबवाली न्यूज़
देखिये विधि का विधान बेटी का पूरा परिवार पहले ही पॉजिटिव ,जानकारी के अनुसार व्यवसायी की बेटी ने दिल्ली में 10 मई को बच्ची को जन्म दिया। यहां उनका कोरोना टेस्ट हुआ तो बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई जबकि नवजात की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। इसके बाद 10 मई को ही परिवार के सदस्यों की जांच हुई तो बेटी, दामाद, सास-ससुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बताया जा रहा है कि दिल्ली के अस्पताल से ही व्यवसायी को सूचना आई थी कि अस्पताल में दाखिल नवजात की कस्टडी वे ले सकते हैं। इसीलिए व्यवसायी अपनी पत्नी के साथ दिल्ली चला गया जहां 15 मई को पति-पत्नी दोनों के सैंपल लिए गए जिसमें व्यवसायी की रिपोर्ट पॉजिटिव और पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस तरह सिरसा में एक और व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई है। सी ब्लाक का व्यवसायी आज ही दिल्ली से सीधा सिरसा के लिए रवाना हुआ और इसी दौरान अपोलो से उसके कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आ गई जिसके बाद वह सीधा नागरिक अस्पताल में पहुंच गया। एक दिन पहले ही उसका सैंपल लिया गया था जिसमें पॉजिटिव होने की रिपोर्ट दी गई है वहीं साथ गई पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रशासन ने उस ड्राइवर को भी बुला लिया है जो पति-पत्नी को दिल्ली लेकर गया था। कंटेंमेंट जोन के लिए अधिकारी पहुंचे कालोनी सी ब्लाक में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए और कंटेंमेंट जोन बनाए जाने के लिए एसडीएम व डीएसपी मौके पर पहुंच गए। व्यवसायी के आसपास के क्षेत्र को सील करने के लिए फोर्स लगा दी गई तथा आम आवाजाही बंद कर दी गई है।
credit jagran.com
No comments:
Post a Comment