ग्राहक सेवा केंद्र चौटाला में हुई लूट मामले में शरणदाता गिरफ्तार


अब तक घटना के पांच आरोपी गिरफ्तार
डबवाली न्यूज़
सदर डबवाली थाना पुलिस ने महत्त्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 3 मई को गांव चौटाला में स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में हुई लूट के मामले में लूट के आरोपियों के शरणदाता को भी गिरफ्तार कर लिया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए डबवाली के डीएसपी कुलदीप सिंह बैनीवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलदीप कुमार पुत्र श्रवण निवासी ढाणी सिखोंवाली गांव चौटाला के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि कुलदीप कुमार ने जहां लूट के आरोपियों को पनाह व शरण दी, वहींं पर लूट की योजना भी बनाई गई थी। डीएसपी डबवाली ने बताया कि इस घटना के अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर अब तक 70 हजार रुपये की लूटी गई राशि, वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व हथियार बरामद किए जा चुके है। गौरतलब है कि बीती 3 मई को गांव चौटाला में ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी से एक लाख 32 हजार 110 रुपये की लूट हुई थी और इस मामले में सदर डबवाली थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई