लॉकडाउन: प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की अवहेलना करने पर आठ दुकान संचालकों के चालान काटे,दी चेतावनी

डबवाली न्यूज़
कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉक डाउन के थर्ड चरण में दुकानें खोलने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की अवहेलना करने पर नगर परिषद के अधिकारी कुछ सख्त नज़र आए।
नप अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान बीती सायं जहां दुकानदारों द्वारा निश्चित समयावधि के बाद भी दुकानें खोलकर रखी, उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया जबकि मेन बाजार, गांधी चौंक व गोल बाजार में आज आठ दुकान संचालकों के चालान काटे गए। नप के सैनेटरी इंस्पेक्टर संदीप बुंदेला ने बताया कि सभी दुकानदारों को मॉस्क पहनने, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने, सामाजिक दूरी बनाकर रखने के साथ-साथ दुकान पर आए ग्राहकों के भी हाथ सेनिटाइज के आदेश दिए गए हैं, लेकिन उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर आठ दुकानदारों के चालान काटे गए। बुंदेला ने कहा कि इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी को दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए। यदि कोई घर बाजार के लिए निकले तो पहले फेस मॉस्क लगाउ। इसी प्रकार दुकानदार भी मॉस्क लगाकर रखें और आने वाले हर ग्राहक के हाथ सेनिटाइज करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई ग्राहक बिना मॉस्क के आए तो उसको सामान न दें ताकि जब दूसरी बार आए तो मॉस्क लगाकर आए। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार प्रशासनिक आदेशों की पालना करें और अपनी दुकानें सुनिश्चित समय पर खोलने व बंद करें। जो दुकानदार बार-बार समझाने के बावजूद भी आदेशों का पालन नहीं करेगा उसके विरुद्ध कानूनी व विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment