गांव डबवाली का बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय कंटेनमेंट जोन घोषित

डबवाली न्यूज़
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के आदेशानुसार गांव डबवाली के बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।इस महाविद्यालय में नांदेड साहिब महाराष्टï्र से आए यात्रियों को क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि एसडीएम डबवाली कंटनमेंट जोन के ऑलऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि महाराष्टï्र नांदेड साहिब से डबवाली पहुंचे यात्रियों में से दो यात्री कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा डिस्ट्रिक कंटेनमेंट प्लान के तहत सभी चिकित्सा प्रबंधन व टैस्टिंग कार्य को तत्काल प्रभाव से शुरु कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा एक्शन प्लान बनाया गया है जिसके तहत कंटेनमेंट जोन में स्क्रीनिंग, परीक्षण, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल सिरसा के कोविड केयर सैंटर में एडमिट किया गया है। इसके अलावा अन्य यात्रियों की रिपोर्ट नेगिटीव आने पर उन्हें एहतियात के तौर पर कंटेनमेंट जोन में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन को मेडिकल टीम की तैनाती बारे निर्देश जारी कर दिए गए है और इन सभी की दिन में दो बार स्वास्थ्य जांच की जाए। इसके अलावा सीएमओ यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कंट्रोल रुम में आपातकालीन स्थिति में जरूरत के अनुसार स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जाए। सिविल सर्जन सिरसा द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में एंबुलेंस व पेरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं। कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद डबवाली कंटेनमेंट जोन में प्रतिदिन साफ सफाई व सैनिटाइजेशन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सैनिटाइजेशन करने वाले कर्मियों को फेस मास्क, दस्तानें, टोपी, जूते, सैनिटाइजर व अन्य सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाएंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जरूरत के अनुसार कंट्रोल रुम में सीडीपीओ, सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी वर्कर की तैनाती सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन सिरसा द्वारा कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को समुचित मात्रा में मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल डबवाली के एसएमओ की देखरेख में सदर पुलिस स्टेशन डबवाली में एक कंट्रोल रुम बनाया गया है। इसके अलावा सचिव मार्केट कमेटी डबवाली, एएफएसओ डबवाली व महाविद्यालय के प्रिंसिपल कंटेनमेंट जोन में प्रतिदिन भोजन व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुचारु रुप से चलती रहे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से तालमेल करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के आसपास क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नायब तहसीलदार डबवाली को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। सचिव नगर परिषद डबवाली व एएफएसओ डबवाली द्वारा यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं का पूरा ब्यौरा रखा जाएगा। इसके अलावा पेयजल व बिजली की निर्बाध सप्लाई के लिए अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग व अधीक्षण अभियंता बिजली निगम की जिम्मेवारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment