बाल मंदिर स्कूल प्रबंधक समिति ने ऑनलाइन कक्षाओं के सुचारू संचालन में अभिभावकों का सहयोग सराहनीय


डबवाली न्यूज़
बाल मंदिर स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए चल रही ऑनलाइन कक्षाओं में अभिभावकों द्वारा दिए सहयोग की बाल मंदिर स्कूल प्रबंधक समिति एवं स्कूल प्रशासन ने हार्दिक कृतज्ञता प्रकट करते हुए आभार व्यक्त किया।प्रबंधक समिति अध्यक्षा पुष्पा देवी जिंदल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सभी शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है। बाल मंदिर स्कूल द्वारा दी जा रही ऑनलाइन कक्षाओं की अभिभावकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा स्कूल न सिर्फ मुख्य विषयों की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर रहा है अपितु छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए उनके मानसिक तनाव को दूर करने के लिए तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग कक्षाएं व व्यायाम कक्षाएं वीडियो बनाकर या सीधा प्रसारण कर लगा रहा है। छात्रों के पठन-लेखन कौशल को विकसित करने एवं उनमें नैतिक मूल्यों का विकास करने, पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने, पुरातन संस्कृति से अवगत करवाने हेतु ऑनलाइन लाइब्रेरी पीरियड तथा पाठ्य विषयों से अतिरिक्त सह पाठयक्रम गतिविधियों की कक्षाएं जैसे संगीत, आर्ट एंड क्रॉफ्ट आदि की कक्षाएं देकर ऑनलाइन कक्षाओं को श्रेष्टतम एवं रुचिकर बनाने के लिए अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन की सराहना की। प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार कौशिक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से व्हाट्सएप संदेश द्वारा छात्रों एवं अभिभावकों से मन की बात करते रहते हैं छात्रों की विश्लेषित कठिनाइयों का समायोजित समाधान भी करते हैं अध्यापकों द्वारा भी समय-समय पर छात्रों को उत्साहवर्धक एवं प्रेरक संदेश प्रेषित किए जाते हैं।
प्रबंधक समिति ने स्कूल प्रशासन एवं अभिभावकों का सहृदय आभार जताया
प्रबंधक समिति के उपाध्यक्ष नीरज जिंदल एवं महासचिव संतोष कुमार दुआ ने सभी अभिभावकों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि सभी अभिभावक शिक्षण शुल्क के माध्यम से स्कूल के प्रशासन को सुचारू रूप से संचालित करने में आर्थिक सहयोग से भी उपकृत कर रहे हैं। प्रबंधक समिति ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी वह अभिभावकों से इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा करते हैं। प्रिंसिपल सुरेन्द्र कुमार कौशिक ने कहा कि बाल मंदिर स्कूल प्रबंधक समिति ने छात्राओं को संक्रमण से बचाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन करने हेतु अहम कदम उठाने शुरू कर दिए हैं जिसमें स्कूल खुलने पर छात्रों एवं अभिभावकों के मन में संक्रमण के प्रति कोई भय या आशंका पैदा ना हो प्रबंधक समिति एवं प्रिंसिपल एसके कौशिक ने सभी के स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हुए सभी को सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने और आयुष मंत्रालय द्वारा बताए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों के सेवन करने का अनुरोध किया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई