मुख्यमंत्री हरियाणा को भेजा पत्र, नई सब्जी मंडी शिफ्ट करवाने और नए लाईसैंस जारी करने की मांग

नये लोगों को रोजगार और सरकार को मिलेगा राजस्व : दीपक गर्ग
डबवाली न्यूज़
वीरवार को समाजसेवी व सहारा प्रधान दीपक गर्ग ने मुख्यमंत्री हरियाणा को एक पत्र भेजकर पुरानी सब्जी मंडी को नई सब्जी मंडी में जल्द से जल्द शिफ्ट करवाने और सब्जी आढ़तियों को नए लाईसैंस जारी करने की मांग की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा है कि पुरानी सब्जी मंडी में आढ़त का नया कार्य शुरु करने के लिए आवेदकों को नए लाईसैंस जारी नहीं किए जा रहे हैं और दूसरी तरफ मार्किट कमेटी अधिकारी आवेदकों को कंडीशन लगाते हंै कि जिस आढ़ती के पास सब्जी मंडी में खुद की या किराये की दुकान होगी उसको ही आढ़त का कार्य करने के लिए नया लाईसैंस जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे जहां लोगों को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे, वहीं सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
दीपक गर्ग के अनुसार मार्किट कमेटी अधिकारियों द्वारा कई बार नई सब्जी मंडी में दुकानों की बोली करवाने का आश्वासन दिए जाने के बाद अभी तक दुकानों की न तो अलॉटमैंट की गई है और न ही बोली करवाई गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय आपके द्वारा करीब दो वर्ष पूर्व सिरसा के रेस्ट हाऊस में डबवाली की नव निर्मित सब्जी मंडी का उद्घाटन किया गया था, लेकिन आज तक नव निर्मित सब्जी मंडी में कार्य शुरु नहीं करवाया गया। करोड़ों रुपयों की लागत से बनी नई सब्जी मंडी खंडहर में तबदील होती जा रही है। उन्होंने कहा कि पुरानी सब्जी मंडी सबसे व्यस्त एवं भीड़ वाले सीमित ऐरिया में होने के कारण वहां पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है, बरसात के दिनों में दल-दल हो जाने से बीमारियां फैलने का भी भय सताता है। अवारा पशुओं का जमावड़ा लगने से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हंै। ई-मेल पर प्रेषित पत्र में उन्होंने नई सब्जी मंडी की दुकानों की अलॉटमैंट करने तथा जल्द से जल्द बोली करवाकर नई सब्जी मंडी को शुरु करवाने की मांग की है ताकि नये लाईसैंस जारी हों और लाईसैंस धारक अपना कारोबार शुरु कर सकें। इससे नये लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment