छिना-झपटी की वारदात चंद घंटों में सुलझाई मुख्य आरोपी व दो नाबालिग आरोपियों सहित तीन काबू

डबवाली न्यूज़ डेस्क
जिला की नाथूसरी थाना पुलिस ने महत्तवपूर्ण सुराग जुटाते हुए बीते दिवस 26 मई की दोपहर को एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हजारों रूपये की हुई छिना-झपटी की घटना को चंद घंटों में ही सुलझा लिया है। इस सबंध में जानकारी देते हुए नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी इंस्पैक्टर वजीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से छिनी गई राशि में से 5500 रूपये की राशि व वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद कर लिए हैं । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नवीन पुत्र सतपाल व उसके दो नाबालिग साथी निवासियान गांव गंजा रूपाना के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पूछताछ कर घटना में शामिल एक अन्य साथी व मामले के षडयंत्रकारी समेत दो लोगों की पहचान कर ली गई है जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर उनकी निशान देही पर बाकी छिनी गई राशि बरामद की जाएगी । थाना प्रभारी ने बताया की पकड़े गए युवकों से पुछताछ के दौरान अन्य अपराधिक घटनाओं के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता । उन्होंने बताया कि इस संबंध में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी देवेन्द्र कुमार पुत्र शिव नारायण निवासी रामकोट पंजाब की शिकायत पर नाथूसरी चौपटा थाना में छिना झपटी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी और घटना के मुख्य आरोपी व दो नाबालिग आरोपियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है । गौरतलब है कि बीते दिवस फाइनेंस कर्मचारी देवेन्द्र कुमार जब दड़बा क्षेत्र से वापिस सिरसा के लिए आ रहा था तो रास्ते में गांव दड़बा क्षेत्र में शेरा वाली माइनर के नजदीक दो मोटरसाइकिलों पर सवार युवकों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 9600 रुपये छिन लिए और मौका से फरार हो गए ।
No comments:
Post a Comment