आखिर लॉक डाउन 4. 0 में मैरिज पैलेस व बैंक्वेट हॉल खोलने की मिली अनुमति लेकिन इन शर्तों के साथ

डबवाली न्यूज़
आखिर लॉक डाउन 4. 0 में मैरिज पैलेस व बैंक्वेट हॉल खोलने के लिए अनुमति मिल गई है। कोरोना वायरस को लेकर मैरिज पैलेस में शादी समारोह में विशेष सावधानी बरतनी होगी। पैलेस में प्रवेश से पूर्व थर्मल स्क्रीनिग की जाएगी। इसी के साथ किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क एंट्री नहीं दी जाएगी। शादी समारोह में भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाएगी। मैरिज पैलेस व बैंक्वेट हाल में शादी समारोह में 50 व्यक्ति ही आ सकते हैं। शादी समारोह को लेकर मैरिज पैलेस व बैंक्वेट हॉल में बुकिग शुरू कर दी है। जिले में करीब 200 मैरिज पैलेस व बैंक्वेट हाल हैं।
-----बाहर नहीं होगी पार्किंग
शादी समारोह में पहले लोगों की पैलेस के अंदर भीड़ लगी रहती थी। इसी के साथ मैरिज पैलेस के बाहर वाहनों की कतारें लगती थी। जिसके कारण कई बार जाम भी लग जाते थे। पार्किंग को मैनेज करने की जिम्मेवारी भी बैंक्वेट हाल मालिक की होगी। मैरिज के बाहर मैरिज पैलेस व बैंक्वेट हाल के गेट पर एक कर्मचारी ही तैनात होगा। कर्मचारी प्रवेश करने वाले व्यक्ति के हाथों को सैनिटाइज करेंगे। वहीं जिन व्यक्ति के मास्क नहीं होगा। उनको पैलेस के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
--- जून माह में है कई शादी
शादी विवाह को लेकर अप्रैल माह में अक्षय तृतीया पर कई शादी रखी हुई थी। कोरोना वायरस को लेकर बहुत से परिवारों ने शादी रद कर दी। शादी रद होने से मैरिज पैलेस संचालकों को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान हुआ। अब जून माह में शादी का सीजन है। शादी के मुहूर्त होने पर मार्केट में भी तेजी आएगी। क्योंकि बाजारों में महत्वपूर्ण चीजों की खरीदारी भी बढ़ेगी। मौजूदा समय में लोग जरूरत का ही सामान खरीद रहे हैं।
credit www.jagran.com
No comments:
Post a Comment