मास्क की आड़ में हो सकते हैं अपराधी, मास्क उतरावकर अपनी दुकान में लगे कैमरे या मोबाईल से जरूर एक फोटो लें

अपराधियों पर रखे निगाहें: डीआईजी डॉ. अरुण सिंह
डबवाली न्यूज़ डेस्कपुलिस अधीक्षक सिरसा व उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ अरुण सिंह ने सभी थाना प्रभारियों के माध्यम से बैंक अधिकारियों, बड़े बड़े शोरूम, स्वर्णकार, लोन बैंक, मॉल व अन्य दुकानदारों के साथ साथ जहाँ जहाँ कैश का लेन देन ज्यादा रहता है उनको जागरूक करते हुए कहा है कि उनके पास अगर कोई भी मॉस्क लगा कर महिला व पुरुष आता है तो उसका मॉस्क उतरवाकर एक बार अपने पास लगे सीसीटीवी कैमरे में फोटो अवश्य लें । कोई भी अप्रिय घटना घटती हो तो ऐसे अपराधी के पास कैमरे में आई फ़ोटो की सहायता से उन्हें पकड़ा जा सके । उन्होंने कहा कि इस प्रकार मॉस्क लगा कर अपराधी आपके संस्थान में घटना को अंजाम दे सकता हैं । जिसमे आपकी अपनी सुरक्षा हैं। इतना ही नही सभी संस्थान व दुकानदारों को चाहिए कि वह सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं। जिन्होंने लगा रखे है । वह उन्हें चलती अवस्था में जरूर रखें।उन्होंने कहा कि मास्क लगे होने से अपराधी की पहचान नही हो पाती इसलिए ध्यान रखे व फिजिकल डिस्टेन्स जरूर बनाए रखे। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन का किसी भी अप्रिय घटना पर तुरन्त पुलिस को सूचित कर सहयोग जरूर लें ।
No comments:
Post a Comment