डबवाली के निकट पंजाबी के मशहूर अदाकार गूगु गिल के गांव में कोरोना ने दी दस्तक ,गांव में दहशत का माहौल

डबवाली न्यूज़ , श्री मुक्तसर साहिब
पंजाब की राजनीती में प्रमुख स्थान रखने वाला हलका है लम्बी जिस ने पंजाब की राजनीती में के अलग पहचान स्थापित की और हमेशा ही सुर्खिया बटोरी है , लकिन आज हम जिस सुर्खी को लेकर बात करने जा रहे है वो है लम्बी हलके के गांव माहनी खेडा की जी हां उसी माहनी खेडा की जिस ने पंजाबी सिनेमा को गुगु गिल जैसा अदाकार दिया है |लेकिन आज यह गांव इस लिए सुर्ख़ियों में है की इस गांव का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया कोरोना पॉजिटिव सामने आने से दहशत का माहौल है।आप को बता दें की बीती रात सभी मरीजों के ठीक होने पर मुक्तसर जिले को कोरोना मुक्त घोषित किया जाना था। लेकिन एक ओर मरीज आने से मुक्तसर जिला कोरोना मुक्त नहीं हो पाया। सिविल सर्जन ने बताया कि चार मई के बाद यह पहला मामला है जो कि कोरोना पोजिटिव पाया है। सिविल सर्जन हरि नारायण सिंह ने बताया कि कोरोना पीड़ित व्यक्ति जो कि मलोट के गांव माहनीखेडा का 28 निवासी है, जो कि दिल्ली से आया है, वह पैरा मिलिट्री फोर्स का जवान। उन्होंने बताया कि कोरोना पीड़ित व्यक्ति को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तथा उसके परिवारिक सदस्यों के सैंपल लिए जा रहे हैं। पीड़ित के परिवारिक मैंबरों को फिलहाल घर पर ही एकांतवास किया है। मुक्तसर के कोविड-19 अस्पताल में 66 मरीज दाखिल थे जिन्हें की बीती रात ही छुट्टी देकर घर भेजा गया था।
संक्रमित अस्पताल में दाखिल : सिविल सर्जन
चार से 21 मई के 18 दिनों में कोई भी नया कोरोना पोजिटिव मरीज जिले में नहीं आया था। उन्होंने बताया कि मरीज को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मरीज ठीक हो जाएगा तथा जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment