प्रवासी मजदूरों को शर्मा परिवार ने मिलकर खिलाया खाना

डबवाली न्यूज़
शनिवार की देर सायं जींद से चलकर डबवाली पहुंचे प्रवासी मजदूरों की दहनीय स्थिति को देखते हुए वार्ड नंबर 14 निवासी राजीव शर्मा का दिल पसीज गया। जब उन्हें पता चला कि सभी मजदूर परिवारों ने सुबह 8 बजे का खाना खाया है और उसके बाद से उन्होंने कुछ नहीं खाया। उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं भी थीं, जिनके पास चप्पल भी नहीं थी। उन्होंने तुरंत अपने घर अपनी पत्नी सुदेश रानी को फोन पर सूचित कर 50 से 60 लोगों के खाने का प्रबंध करने के लिए कहा और अपने दोस्तों को सूचना दी। सभी तत्परता से यूआरबी के समीप पहुंचे और प्रवासी मजदूरों को संभालने में जुट गए। इस दौरान हरियाणा पुलिस के कर्मियों ने उन प्रवासी मजदूरों को पंजाब सीमा में प्रवेश करवा दिया, क्योंकि वह पंजाब के रहने वाले थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए आदर्श रेल्वे स्टेशन पर चीफ बुकिंग सुपरवाईजर राजीव शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी सुदेश रानी एएनएम पन्नीवाला रुल्दू, उनके बेटे डॉ. गौरश शर्मा व उनके साथियों ने उक्त सभी प्रवासी मजदूरों को घर से तैयार किया खाना वितरित किया। दाल, चावल, रोटी, पीने का पानी तथा अपने संस्था के सदस्यों के सहयोग से महिलाओं को चप्पल भी दी गई। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह लॉक डाउन के दौरान एक नई उम्मीद ट्रस्ट के साथ जुड़कर जरुरतमंद परिवारों को सूखा राशन वितरित करते रहे हैं। जिसमें उनके पारिवारिक सदस्यों पूरा सहयोग रहा है और आज भी उनके बच्चों ने खाना तैयार कर अपने हाथों से वरताकर उन्हें आत्मिक संतुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि उक्त सभी मजदूर परिवार पंजाब के गुरुहरसहाय के रहने वाले हैं और जींद में खाल बनाने का कार्य कर रहे थे कि ठेकेदार ने कार्य बीच में रोक दिया, जिसके चलते उन्हें अपने गांव वापस लौटना पड़ा।
No comments:
Post a Comment