नगर परिषद डबवाली ने रेहड़ी चालकों अलॉट की जगह

डबवाली न्यूज़ डेस्क
वीरवार को नगर परिषद ने रेहड़ी चालकों को मलोट रोड स्थित रेलवे पुल के नीचे एवं गौशाला के समीप स्थित कम्युनिटी हाल के साथ जगह अलॉट की गई है। यह जानकारी देते हुए एसआई संदीप बुंदेला ने बताया कि सभी रेहड़ी चालकों के लिए जगह अलॉट की गई है। इसी के साथ जिन रेहड़ी चालकों को नगर परिषद द्वारा वार्डों में सब्जी व फल बेचने के लिए लाइसैंस जारी किए गए हैं वह उन्हीं वार्डों में सब्जी व फल बेचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि सभी फल व सब्जी रेहड़ी चालकों को सूचित करते हुए उन्हें कहा गया है कि वह सभी रेहड़ी चालक निर्धारित स्थान पर ही अपनी रेहडिय़ां लगाएं। इस दौरान वह मॉस्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें। यदि कोई सब्जी व फल रेहड़ी चालक प्रशासन के दिशा-निर्देशों की अवहेलना करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि बीते दिवस बुधवार को डबवाली के रेहड़ी चालकों ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए प्रशासन द्वारा मनमानी के आरोप लगाए थे। जिसके बाद एसडीएम डबवाली के आदेशानुसार रेहड़ी चालकों के जो चालान काटे गए थे उन्हें रद्द करते हुए बिना किसी जुर्माने के उनकी रेहडिय़ां वापिस कर दी गई थी और उन्हें आश्वासन दिया गया था कि रेहड़ी चालकों को रेहडिय़ां लगाने की जगह अलॉट कर दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment