खून देकर अनजान से रिश्ता जोड़ रहे 'अपनेÓ, डबवाली में हरियाणा का सर्वाधिक यूनिट वाला कैंप लगाया


डबवाली न्यूज़
लॉकडाऊन के कारण ब्लड बैंकों में ब्लड का सूखा पड़ गया है। रक्त के लिए मरीजों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती तथा थैलेसीमिया मरीजों को उठानी पड़ रही है।ऐसी परिस्थितियों में अनजान लोगों से संस्था 'अपनेÓ खून का रिश्ता जोड़ रही है। संस्था ने रविवार को व्यवसायी मदन गोपाल मित्तल की पुण्यातिथि पर हरियाणा का सर्वाधिक यूनिट वाला रक्तदान शिविर आयोजित किया। डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में लगाए गए शिविर में 224 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ व्यवसायी के पौत्र वरुण मित्तल ने रक्तदान करके किया। रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा ने 111 तथा शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा की टीम ने 113 रक्त यूनिट एकत्रित किए। बता दें, संस्था 'अपनेÓ ने एक माह में दूसरी बार रक्तदान कैंप आयोजित किया है। 23 अप्रैल को आपातकाल में 'अपनेÓ ने सरकारी ब्लड बैंक सिरसा को 100 यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया था।
इस मौके पर मौके पर एसएमओ एमके भादू, डॉ. सुखंवत सिंह, डॉ. राहुल गर्ग, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल, कार्यक्रम अधिकारी अश्विनी शर्मा, शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा के डॉ. आरएम अरोड़ा, कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरदीप कामरा, नरेश मित्तल, हरबिलास निरंकारी, टेकचंद छाबड़ा, शाम लाल जिंदल, विकास बांसल, राजेश जिंदल, संस्था की रक्त यूनिट के प्रभारी हरीश सेठी, आशु सिंगला, अंग्रेज सिंह सग्गू, रजनीश मेहता, इंद्र शर्मा, सुभाष गुप्ता, नवदीप चलाना चीनू, मनमोहन सिंह, जितेंद्र ऋषि, कर्ण घीक टोनू, लविश कक्कड़, बंटी भंगू, बलविंद्र सिंह हैबुआना, कुशल गर्ग, पूर्व सरपंच रणजीत सिंह , मोनू, आशु ग्रोवर, सुभाष सेठी, मुकेश बांसल, नवीन गर्ग बंटी, भूपिंद्र गुप्ता काकू, पवन वर्मा, मनी राम शर्मा, पंकज सिडाना मौजूद थे।

लॉक डाऊन के नियमों का पालन हुआ
रक्तदान शिविर में लॉक डाऊन के नियमों का खास ख्याल रखा गया। अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे रक्तदानियों को डिस्टेंस के साथ कुर्सी पर बैठाया गया। इसके साथ ही कुछ ही समय बाद सैनिटाइज किया गया। वहीं संस्था सदस्यों ने प्रत्येक रक्तदाता के हाथों को सैनिटाइजर से वॉश करवाया। जो मास्क नहीं पहनकर आए थे, उन्हें मास्क उपलब्ध करवाया। इतना ही नहीं थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उसे कैंप स्थल तक जाने दिया गया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई