शुक्रवार को रिमझिम बरसात ने दी गर्मी से राहत, लेकिन अभी पिक्चर बाकि है


डबवाली न्यूज़ डेस्क
इस सप्ताह में डबवाली क्षेत्र में काफी गर्म तापमान दर्ज किया जा रहा था। की शुक्रवार की शाम को मौसम ने करवट ली और शाम को हुई रिमझिम बूंदाबादी से कुछ राहत मिली। उससे पहले धूल भरी तेज आंधी ने खूब परेशान किया। बुधवार को डबवाली में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जिसने लोगों को घरों में ही रहने पर मजबूर कर दिया। शुक्रवार सुबह से आसमान पर बादल छाये रहे। जिस कारण तापमान कुछ गिर गया। हालांकि इससे पहले मौसम गर्म रहा। लोग गर्मी से बेहाल रहे। शाम को छह बजे के बाद मौसम अचानक बदल गया और धूल भरी आंधी चली। बाद में हल्की बरसात हुई। झुलसा देने वाली धूप से बचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एडवाइजरी भी जारी की गई है।और लू से बचने के लिए घरों में रहने के आदेश दिए गए | आंधी के कारण सड़क व अन्य रास्तों पर पेड़ टूटने से यातायात भी प्रभावित हुआ। बता दें की कोविड-19 महामारी के कारण लोग विगत दो माह से अपने घरों में रहे और जब उन्हें घर बाहर आने की छूट मिली तो भीष्ण गर्मी ने लोगों को घरों में लॉक कर दिया है। करियाना शॉप संचालक उदित करियाना स्टोर के राजिंदर हैप्पी ,अशोक करियाना स्टोर के अशोक कुमार ,पंकज करियाना स्टोर के पंकज गर्ग , लक्की, कौशल, मोहन कुमार, अशोक पाहूजा, प्रदीप मोंगा, कृष्ण गोयल आदि ने बताया कि पहले कोरोना और अब गर्मी ने उनका सारा धंधा चौपट कर दिया है। जिससे उनका लेन-देन भी प्रभावित हो रहा है।लेकिन शुक्रवार की शाम को हुई हलकी बरसात के बाद आज से बाज़ारों में फिर से रौनक लौटने की उम्मीद बनी है । उधर प्रेस क्लब डबवाली के फतेह सिंह आजाद ,महावीर सहारण, वासदेव मेहता,नरेश अरोड़ा, व रंगकर्मी संजीव शाद ने कहा कोविड-19 महामारी के कारण विगत दो माह में क्षेत्र में काफी बदलाव आया है , हलाकि सरकार ने लॉकडाउन 4.0 में काफी छूट दी है । लेकिन पिछले कुछ दिनों में बाजार की नब्ज टटोलने से पता चलता है। की एक तो कोरोना को लेकर आम लोग अभी सहमे हुए है जिस के चलते ग्रामीण लोगशहर के बाजार में आने से गुरेज़ कर रहे है , दूसरा भीषण गर्मी के कारण भी बाजार में मंदी का आलम रहा उह्नो ने कहा की शुक्रवार देर शाम को हुई बरसात केवल कुछ राहत है , एक दो दिन के लिए राहत साबित हो सकती है लेकिन आने वाले दिनों में हमें भीषण गर्मी से अभी दो चार होना पड़ेगा ,इस लिए गर्मी व लू से बचने के लिए डॉक्टर व् प्रशाशन द्वारा दी गई एडवाइजरी का ही पालन करें ताकि शरीरिक इम्युनिटी में कोई कमी न आए
स्थानीय मेन बाजार, गांधी चौंक, गोल बाजार, मीना बाजार, न्यू बस स्टैंड रोड, कॉलोनी रोड खुलने के बावजूद मुख्य बाजारों में गर्मी के कारण इस सप्ताह सन्नाटा पसरा रहा। सुबह के समय कुछ लोग घरों से अवश्य निकलते थे , लेकिन जैसे-जैसे सूर्य भगवान ने अपनी प्रखर किरणों से तपिश बढ़ाई वैसे-वैसे दोपहर तक लोग बाजारों से नदारद हो जाते रहे ।गर्मी के इस लॉकडाउन का असर पहले से ही मंदी की मार झेल रहे अनेक व्यापारियों पर भी पड़ रहा है, क्योंकि अधिक गर्मी के कारण लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है। जिसके चलते अब खुदरा दुकानदार व व्यापारी वर्ग परेशान हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई