कोविड-19 के बचाव के बारे में गुरुनानक कालेज स्टाफ ने कसी कमर ,विशेष मीटिंग कर रूपरेखा की त्यार


डबवाली न्यूज़ डेस्क
गुरुनानक कालेज किलियांवाली के प्रधानाचार्य डॉ. सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने मीडिया को बताया कि पंजाब वि१वविद्यालय एवं डी.पी.आई. द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार गत दिवस 16 जून से कालेज स्टाफ के लिए खोल दिए गए हैं तांकि स्टाफ विद्यार्थियों के आने से पहले सभी सुरक्षा प्रबंध पूरे कर सके। उसी को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने आज स्टाफ की एक विशेष मीटिंग कॉलेज कान्फ्रेंस हाल में आयोजित की जिसमें उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, थर्मल स्केनिंग आदि कोविड-19 से संबंधित सरकार और यूनिवर्सिटी के दिशा-निर्देशों के बारे में सभी को जानकारी दी और उनकी सख्ती से पालना सुनिश्चित करने की हिदायत दी तांकि हम महाविद्यालय परिवार को सुरक्षित रख सकें। इस प्रयोजन को सफल बनाने के लिए एक पांच सदस्यीय समिति भी बनाई गई जो कॉलेज खुलने पर लड़के - लड़कियों की अलग-अलग प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन और आईडेंटिफिकेशन चेक करके उनको अंदर आने की अनुमति देगी तांकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके जिससे कि माता-पिता अपने बच्चों को निश्चिंत होकर कॉलेज भेज सकें। सारे स्टाफ के लिए विश्वविद्यालय की हिदायतों के अनुसार आरोग्य सेतू ऐप उनके मोबाईल फोन में होना अनिवार्य किया गया। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि शीघ्र ही कॉलेज स्टाफ के लिए कोविड-19, ऑनलाइन एजुकेशन, आयुष/आयुर्वेद चिकित्सा आदि विषयों पर वेबीनार भी कॉलेज द्वारा आयोजित किए जाएंगे जिससे कि स्टाफ बच्चों को कोविड-19 के बचाव के बारे में सही ढंग से शिक्षित व गाईड कर सके। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के लिए नए सत्र की विभिन्न कक्षाओं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन शुरू हो चुका है एवं माता- पिता अपने बच्चों को बिना किसी हिचक कॉलेज में २जिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरवाएं एवं इस महामारी के दौर में अपने बच्चे के भविष्य को लेकर सुनिश्चित रहें। उन्होंने स्टाफ को यह जानकारी दी कि लॉकडाउन पीरियड में कालेज के 49 एन.एस.एस. वालटिय२ों व प्रोग्राम इंचार्ज ने क्वारेन्टाईन एंड आईसोलेशन, कोविड जागरूकता, संक्रमण नियंत्रण व रोकथाम आदि विभिन्न विषयों पर भारत सरकार द्वारा चलाए गए ऑनलाईन पोर्टल आईगॉट दीक्षा पर व्याख्यान भी लगाए एवं इसके ई- प्रमाणपत्र भी प्राप्त किए। इस प्राप्ति के लिए उन्होंने एन.एस.एस विभाग की मुक्त - कंठ से सराहना की। उन्होंने संदेश दिया कि यदि हम सर्वप्रथम स्वयं सुरक्षित २हेंगे तभी हम समाज की सुरक्षा में अपना योगदान भी दे पायेंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई