3 किलो 100 ग्राम डोडापोस्त सहित एक धरा

डबवाली न्यूज़
उपमंडल के गांव देसूजोधा स्थित पुलिस चौकी की एक टीम ने शनिवार को गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 3 किलो 100 ग्राम डोडापोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बूटा सिंह उर्फ राजू पुत्र बलजिंदर सिंह निवासी रामा मंडी जिला बठिंडा (पंजाब) के तौर पर हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए चौकी ईंचार्ज कृष्ण सिंह ने बताया कि पुलिस की एक टीम गांव में गश्त के दौरान चैकिंग कर रही थी। इस दौरान पैदल आ रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास 3 किलो 100 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने गांव के हरचरण सिंह उर्फ बल्ला पुत्र बघेल सिंह से उक्त डोडापोस्त खरीदने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ शहर थाना डबवाली में एनडीपीसी एक्ट एवं आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment