अमन भारद्वाज बने आल इंडिया फिल्म एंड आर्टिस्ट एसोसिएशन के डबवाली अध्यक्ष

आल इंडिया फिल्म एण्ड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन की आज जिला सिरसा के जिला प्रधान श्री कृष्ण कामरा निराला जी की अध्यक्षता में हुई एक आवश्यक सभा में एसोसिएशन को विस्तार देते हुए डबवाली का अध्यक्ष भारद्वाज जी को बनाने का निर्णय लिया गया .जिला सचिव ललित गिरधर(बबू) ने यह जानकारी देते हुये बताया कि हमें पूर्ण विश्वास है| की अमन भारद्वाज तन मन धन से संगठन का कार्य करेंगे। ज्ञात रहे अमन भारद्वाज अनेक पंजाबी, हरयाणवी, हिंदी गानों, फिल्मों और टेली फिल्मों में काम कर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं साथ ही अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले अनेक शॉर्ट फिल्म बना कर प्रोड्यूस भी कर चुके हैं।अमन भारद्वाज ने कहा कि वो डबवाली के नए एवम् पुराने कलाकारों को साथ लेकर एक अच्छी टीम बना कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेंगे
No comments:
Post a Comment