आंगनवाड़ी व आशा वर्कर्स ने वृक्षों पर पक्षियों के लिए लगाए कटोरे


डबवाली न्यूज़ डेस्क
उपमंडल के गांव गंगा में आंगनवाड़ी, आशा वर्कर एवं सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिला सदस्यों ने मिलकर भीष्ण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए दाना-चोगा और पानी के लिए वृक्षों पर करीब 80 कटोरे लटकाए।समाज सेविका कुलविंदर कौर ने सभी गांववासियों से आह्वान किया कि वह अपने घरों की छतों और आंगन में इस तरह के कटोरे लगाएं ताकि कोई भी पक्षी भूखा-प्यासा न रहे। उन्होंने कहा इन कटोरों में सुबह शाम पानी डालना एक बेजुबान पक्षियों के लिए बहुत बड़ी सेवा है। जिसे हमें अपना धर्म समझकर निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है, क्योंकि यह गर्मी का मौसम है और हमें इन बेजुबान पक्षियों की सहायता करनी चाहिए तथा इनके लिए भी दाने-पानी का प्रबंध करना चाहिए। इस मौके काफी संख्या में वर्करों ने तन-मन से सेवा की। उन्होंने बताया कि सभी ने मिलकर यह बीड़ा उठाया है और करीब 80 कटोरे लगाकर शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि सभी वर्करों व सदस्यों ने इन कटोरों में दाना-पानी डालने की जिम्मेवारी भी ली है।
Anganwadi and Asha workers put bowls for birds on trees

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई