पुन: काम पर लगाने की मांग, एसआई संदीप बुंदेला को सौंपा मांग पत्र


डबवाली न्यूज़
सोमवार को पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा आशा वाल्मीकि के नेतृत्व में नगर परिषद कार्यालय पहुंचे सफाई कर्मी अमर कुमार, वरुण कुमार, रजत, कर्मवीर, अजय, शुभम, प्रीत, दीपक संदीप, अनूप आदि ने उन्हें काम पर पुन: लगाने की मांग की और नगर परिषद के एसआई संदीप बुंदेला को मांग पत्र सौंपा।सौंपे गए मांग पत्र में मांग की गई है कि नौकरी से हटाए गए सफाई कर्मियों को पुन: वापिस रखा जाए। उन्होंने कहा कि ठेके प्रथा को खत्म कर उन्हें स्थायी तौर पर नौकरी पर रखा जाए। आशा वाल्मीकि ने कहा कि इन सभी सफाई कर्मियों ने शहर को साफ व स्वच्छ रखने में सेवाभाव एवं लग्न से 14-14 घंटे काम किया है। इन्हें बेरोजगार न किया जाए। 26 मार्च से नौकरी पर रख गया था और 26 मई को नौकरी से जवाब दे दिया गया। फिर भी इन्होंने 15 दिनों तक अवैतनिक कार्य किया।इस संबंध में एसआई संदीप बुंदेला ने कहा कि 50 सफाई कर्मियों को 26 मार्च को ठेकेदार द्वारा एक महीने के लिए रखा गया था, फिर एक महीने की एक्सटेंशन मिल गई। इसके बाद कोई आदेश नहीं मिले हैं। इनकी सैलरी इनके बैंक खातों में डाली जा रही है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई