बिजली व जेल मंत्री के गांव में ढंग से नहीं हो रही बिजली सप्लाई, ग्रामीणों ने दिया धरना


डबवाली न्यूज़ डेस्क
विद्युत व जेल मंत्री के गांव चौटाला के तीन वार्डों में लगे बिजली ट्रांसफार्मरों की क्षमता कम होने के चलते वार्डों की लाईट ब्रेकडाउन होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते लोगों में रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने गांव के 33 केवी बिजली घर में धरना देकर बड़े ट्रांसफार्मर लगाने और गांव में चार लाईनमैन लगाकर बिजली सुचारू रूप से देने की मांग की। ग्रामीण दयाराम, राजाराम, राम सिंह, दलीप सिंह, कालू राम, लक्ष्मण नारायण, राम कुमार, राजेंद्र कुमारी, सुभाष चंद्र व अन्य ने बताया कि गांव के वार्ड नंबर 17 में लगे बिजली ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होने के चलते लाईन ब्रेक डाउन हो जाती है और लोगों के घरों की बिजली सप्लाई की पूर्ति ठीक ढंग से नहीं होती। उन्होंने बताया कि घर ज्यादा होने के चलते ट्रांसफार्मर लोड सहन नहीं कर पाता और सारे मोहल्ले की लाईन ब्रेकडाउन हो जाती है। उन्होंने बताया कि इस बारे में विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत करवाए जाने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं किया गया, जबकि गांव में जगह-जगह पर 11 हजार वोल्टेज की बिजली तारें लटक रही हैं, जो किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकती हंै। जिसके चलते ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने विभाग की लापरवाही के चलते 33 केवी बिजली चौटाला में धरना देकर विभाग के खिलाफ रोष जाहिर किया। उपस्थित ग्रामीणों ने एसडीओ को एक मांग पत्र भी सौंपा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई