हटाए गए पीटीआई अध्यापकों को मानवता के आधार पर पुनः नियुक्त करे सरकार - अमित सिहाग

डबवाली न्यूज़ डेस्क
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने हटाए गए पीटीआई अध्यापकों को मानवता के आधार पर पुनः नियुक्त करने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर हटाए गए पीटीआई अध्यापकों ने विधायक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगे रखी। अमित सिहाग ने पीटीआई अध्यापकों से उनकी मांगों सहित सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के विषय में जानकारी ली और विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पीटीआई अध्यापकों को निकालना सरासर अन्याय है, भले ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर इनको नौकरी से हटाया गया है पर जांच में कहीं भी इनकी भर्ती में कोई गड़बड़ या घोटाले की आशंका नहीं जताई है। केवल कर्मचारी आयोग द्वारा भर्ती में जो प्रक्रिया अपनाई गई, उस को देखते हुए इन्हें हटाया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें हटाए गए पीटीआई की कोई गलती नहीं है और इन अध्यापकों ने जीवन के 10 साल अपनी सेवाएं दी हैं। इनमें से बहुत से ऐसे अध्यापक भी हैं जिनको अन्य विभागों में नौकरी के अवसर मिले थे परन्तु उन्होंने उनकी जगह इस नौकरी को चुना था, अब अगर इनको हटाया जाता है तो इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है अतः इन अध्यापकों को मानवता के आधार पर, इनके दस साल के तजुर्बे को देखते हुए और जो कार्डर अब खत्म कर दिया गया है, उसके लिए सरकार को चाहिए कि वो विधानसभा में एक नया कानून पास कर पीटीआई अध्यापकों को पुनः नियुक्त कर राहत प्रदान करे ताकि वे अपने परिवारों का पालन पोषण कर सकें।
विधायक ने पीटीआई अध्यापकों को विश्वास दिलाया कि वे और हरियाणा कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व उनके साथ है और जब भी विधानसभा सत्र होगा वो इस मुद्दे को सरकार के समक्ष रख इसका समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।
Labels:
education
No comments:
Post a Comment