Breaking News शादी के चार महीने बाद ही फांसी लगाकर दी जान

डबवाली न्यूज़ डेस्क
कोर्ट कम्पलेक्स के सामने स्थित वार्ड नंबर 7 के इंदिरा नगर में अपनी मासी के घर रह रहे एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में रसोईघर में फांसी लगा ली। मृतक की पहचान वार्डवासी 26 वर्षीय कुलविंदर सिंह पुत्र लाडी के तौर पर हुई है। जोकि मजदूरी का कार्य करता था और चार माह पहले ही उसका विवाह हुआ था। मामले के जांच अधिकारी एसआई सुरेश कुमार ने बताया कि वह दिन में अपने दोस्त लवप्रीत के साथ था, परंतु बाद दोपहर वह अपने घर के पीछे स्थित अपनी मासी बलजीत कौर के घर चला गया और उनके घर की रसोई की छत में लगी ऐंगल में चुन्नी डालकर फांसी लगा ली। घटना का पता चलते ही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस डबवाली के एसआई सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के सामान्य अस्पताल में भिजवाया। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई गुरविंदर सिंह के ब्यानों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि मृतक नशा करने का आदि था और उसके सिर पर चोट भी लगी हुई थी, लेकिन इस दौरान परिवार का कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment