विधायक अमित सिहाग ने लिया गली के निर्माण कार्य का जायजा

डबवाली न्यूज़ डेस्क
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने आज वार्ड नं 3 में हो रहे गली निर्माण का जायजा लिया। वार्ड वासियों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस गली का निर्माण कार्य पिछले 6 साल से अधूरा पड़ा था और आपके प्रयासों के चलते ही इसका निर्माण कार्य पूरा हो रहा है। इस अवसर पर पार्षद जगदीप सूर्या, अमन भारद्वाज, बजरंग थालोड़ सहित वार्ड वासी मौजूद थे।
MLA-Amit-Sihag-took-stock-of-street-construction
No comments:
Post a Comment