डाकघर कार्यालय व वरच्युस भवन को किया सेनिटाईज : शर्मा

डबवाली न्यूज़
एक नई उम्मीद ट्रस्ट की ओर से बीती सायं मुख्य डाकघर कार्यालय व वरच्युस भवन को अच्छी तरह से सेनिटाईज करवाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक नई उम्मीद ट्रस्ट के सरप्रस्त विजयंत शर्मा ने बताया कि इस कार्य को करने के लिए रोबिन मदान, गोविंद प्रकाश, संजय खगनवाल, मोहिंदर बांसल ने काफी मेहनत की।इसके अलावा डाकघर कार्यालय में कार्यरत मनीष शर्मा व भुल्लर का सहयोग भी सराहनीय रहा। विजयंत शर्मा ने कहा कि कुछ दिनों के अंतराल पर आगामी दिनों में भी उनके ट्रस्ट की ओर से सार्वजनिक स्थलों को सेनिटाईज करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि डाकघर में आने वाले उपभोक्ताओं को भी जागरुक किया जाएगा ताकि वह जब भी आएं मॉस्क लगाकर आएं, बच्चों व बुजुर्गों को साथ न लाएं, जरूरी काम हो तभी घर से निकलें और कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सजग रहें।
No comments:
Post a Comment